= National Institute of Rock Mechanics

Activities

Swachchata Pakhwada 2021 (स्वच्छता पखवाड़ा 2021)

Swachchata Pakhwada 2021 in and around NIRM Head Office Bengaluru and NIRM Registered Office KGF during 16th to 30th November 2021. In view of COVID 19 pandemic, Standard Operating Procedure (SOP) were followed on this occasion. As per day to day activities of Swachchata Pakhwada 2021, all employees cleaned their rooms, office gallery, office premises, participated in various competitions and tree plantation etc. at NIRM HO, Bengaluru and NIRM RO, KGF. A Swachchata slogan “स्वच्छता हम अपनायेंगे”| with Swachchata Pakhwada banner was uploaded on NIRM notice board /website. A webinar on Swachchata Pakhwada and sanitation, hygiene/swachhata related competition was organized on Webex platform. On this occasion Dr. H S Venkatesh, Director, NIRM, addressed all employees and express his views on cleanliness. Mr. Rajan Babu, Officer-In-Charge, NIRM RO expressed his views on cleanliness and suggested various measures to maintain Swachchata in and around of office primes. All HOD’s expressed their views on cleanliness, and its importance and necessary departmental support for Swachchata Abhiyan for time to time throughout the year. Dr. A. K. Naithani, President, Staff Welfare Fund briefed about budget allocation on Swachchata Action Plan 2021-22. Dr. D S Rawat, Scientist and Nodal Officer, Swachchata Pakhwada, given a brief about the Govt of India's Swachch Bharath Mission and Swachchata Sarvekshan. He also explained about various activities being conducted by NIRM under Swachchata Action Plan. The Webinar was coordinated by Dr. Mrs. Divyalakshmi K. S., Senior Scientist. The vote of thanks was given by Mr. Bharat Kumar, A. Y., Scientist, and express special thanks to the Director for Chair the session. He expresses thanks to Dr. Sripad R. Naik, HOD, NMD and Dr. V. R. Balasubramanium, HOD, EED for providing Webex platform and technical support.

On the occasion of Swachchata Pakhwada table towels were distributed to all NIRM employees.

Following activities were carried out during Swachchata Pakhwada 2021:

  • Swachhata slogans competition
  • Display of “Swachch Bharat /Swachhata Pakhwada 2021, November 16-30, 2021 on NIRM Website/notice board and in all departments
  • Weed out unwanted records/papers
  • Clean and green office and compound
  • Cleaning of files and documents at office
  • Cleaning activity at vehicle parking places
  • Cleaning of office premises
  • A webinar was organized on Sanitation and hygiene/Swachhata related competitions followed by National Anthem and distribution of prizes.
  • Tree plantation in office premises
  • Capturing of all activities through still photography
  • Uploading of day to day activities of Swachchata Pakhwada on Govt of India website

स्वच्छता पखवाड़ा 2021

"स्वच्छ भारत मिशन" के अवसर पर, एन.आई.आ.र.एम. ने 16 से 30 नवंबर 2021 के दौरान एन.आई.आर.एम. मुख्यालय बेंगलुरु और एन.आई.आर.एम. पंजीकृत कार्यालय के.जी.एफ. में और उसके आसपास स्वच्छता पखवाड़ा 2021 का आयोजन किया। कोविड 19 महामारी के मद्देनजर, मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा 2021 की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के अनुसार, सभी कर्मचारियों ने अपने कमरे, कार्यालय गैलरी, कार्यालय परिसर की सफाई की, एन.आई.आर.एम. मुख्यालय, बेंगलुरु और एन.आई.आर.एम. पंजीकृत कार्यालय, के.जी.एफ. में विभिन्न प्रतियोगिताओं और वृक्षारोपण आदि में भाग लिया। एक स्वच्छता नारा "स्वच्छच्छ हम अपनाएंगे"| स्वच्छता पखवाड़ा बैनर के साथ एन.आई.आर.एम. नोटिस बोर्ड/वेबसाइट पर अपलोड किया गया था। वेबेक्स प्लेटफॉर्म पर स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता, स्वच्छता/स्वच्छता संबंधी प्रतियोगिता पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. एच एस वेंकटेश, निदेशक, एन.आई.आर.एम. ने सभी कर्मचारियों को संबोधित किया और स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किए। श्री राजन बाबू, प्रभारी अधिकारी, एन.आई.आर.एम. पंजीकृत कार्यालय ने स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किए और कार्यालय परिसर में और उसके आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए विभिन्न उपायों का सुझाव दिया। सभी विभागाध्यक्षों ने वर्ष भर समय-समय पर स्वच्छता अभियान, इसके महत्व और स्वच्छता अभियान के लिए आवश्यक विभागीय समर्थन पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. ए. के. नैथानी, अध्यक्ष, कर्मचारी कल्याण कोष ने स्वच्छता कार्य योजना 2021-22 पर बजट आवंटन के बारे में जानकारी दी। डॉ. डी. एस. रावत, वैज्ञानिक और नोडल अधिकारी, स्वच्छता पखवाड़ा, ने भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता कार्य योजना के तहत एन.आई.आर.एम. द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी बताया। वेबिनार का संचालन वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. श्रीमती दिव्यलक्ष्मी के.एस. ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव श्री भरत कुमार, ए. वाई., वैज्ञानिक ने दिया और सत्र की अध्यक्षता के लिए निदेशक को विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने डॉ. श्रीपद आर. नाइक, विभागाध्यक्ष, एन.एम.डी. और डॉ. वी. आर. बालासुब्रमण्यम, विभागाध्यक्ष, ई.ई.डी. को वीबेक्स प्लेटफॉर्म और तकनीकी सुविधाएं प्रदान करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर सभी एन.आई.आर.एम. कर्मचारियों को टेबल टॉवल वितरित किए गए।

स्वच्छता पखवाड़ा 2021 के दौरान निम्नलिखित गतिविधियां की गईं:

  • स्वच्छता नारे प्रतियोगिता
  • एनआईआरएम वेबसाइट/नोटिस बोर्ड और सभी विभागों में "स्वच्छ भारत/स्वच्छता पखवाड़ा 2021, नवंबर 16-30, 2021" का प्रदर्शन
  • अवांछित अभिलेखों/कागजातों को हटाना
  • स्वच्छ और हरित कार्यालय और परिसर
  • कार्यालय में फाइलों और दस्तावेजों की सफाई
  • वाहन पार्किंग स्थलों पर सफाई
  • कार्यालय परिसर की सफाई
  • स्वच्छता और स्वच्छता/स्वच्छता से संबंधित प्रतियोगिताओं के बाद राष्ट्रगान और पुरस्कार वितरण पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया।
  • कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण
  • फोटोग्राफी
  • भारत सरकार की वेबसाइट पर स्वच्छता पखवाड़ा की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को अपलोड करना
Displaying of Swachchata banner

Plate 1. Displaying of Swachchata banner with a slogan on NIRM Website/notice board

Displaying of Swachchata banner

Plate 2. Displaying of Swachchata banner on NIRM Website/notice board

Displaying of Swachchata banner

Plate 3 to 6 (Top to bottom) Weed out unwanted records/papers at NIRM HO, Bengaluru on 17.11.2021 & 18.11.2021

Displaying of Swachchata banner

Plate 7 to 10 (Top to bottom) Weed out unwanted records/papers at NIRM RO, KGF 17.11.2021 &18.11.2021



Displaying of Swachchata banner

Plate 11 to 14 (Top to bottom) Employees cleaned files/office/compound at NIRM HO, Bengaluru on 19.11.2021 & 22.11.2021

Displaying of Swachchata banner

Plate 15 to 18 (Top to bottom) Employees cleaned files/office/compound at NIRM RO, KGF on 19.11.2021 & 22.11.2021

Displaying of Swachchata banner

Plate 19 to 22 (Top to bottom) Employees cleaned vehicle parking places at NIRM HO, Bengaluru on 23.11.2021 & 24.11.2021

Displaying of Swachchata banner

Plate 23 to 26 (Top to bottom) Employees cleaned vehicle parking places at NIRM RO, KGF on 23.11.2021 & 24.11.2021

Displaying of Swachchata banner

Plate 27 to 28, A webinar on sanitation and hygiene/swachhata related competitions was organized on 25.11.2021

Displaying of Swachchata banner

Plate 29 to 32 (Top to bottom) Cleaning of office premises by employees at NIRM HO, Bengaluru on 26.11.2021

Displaying of Swachchata banner

Plate 33 to 36 (Top to bottom) Cleaning of office premises by employees at NIRM RO, KGF on 26.11.2021

Displaying of Swachchata banner

Plate 37 to 44 Cleaning of office premises by employees at NIRM HO, and NIRM RO on 26.11.2021

Displaying of Swachchata banner

Plate 45,46 & 47 Tree plantation by the Director and senior Scientists in office premises of NIRM

Displaying of Swachchata banner

Plate 48 to 51 (top to bottom) Tree plantation in office premise at NIRM HO, Bengaluru on 29.11.2021

Displaying of Swachchata banner

Plate 52 to 55 (top to bottom) Tree plantation in office premise at NIRM RO, KGF on 29.11.2021

हिंदी पखवाड़ा 2021

राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुमोदन के अनुसरण में, एन.आई.आर.एम. मुख्य-कार्यालय, बैंगलोर और पंजीकृत-कार्यालय, के.जी.एफ में राजभाषा हिंदी के प्रगतिशील प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हिंदी पखवाड़े का आयोजन 06 सितंबर से 20 सितंबर, 2021 तक किया गया। कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों के मद्देनजर, ईमेल और वीबेक्स मीटिंग के माध्यम से प्रतियोगिताओं एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया। "हिंदी के कार्यान्वयन में हिंदी पखवाड़े के उत्सव का महत्व", “कोविड-19 स्थितियों के दौरान आपके विचार और अनुभव” और “कोविड-19 के दौरान दयालुता की गतिविधियों का महत्व” विषयों पर निबंध लेखन, हिंदी दिवस और हिंदी भाषा से संबंधित पोस्टर मेकिंग (चित्रांकन), आदर्श वाक्य रचना, एवं कविता पाठ प्रतियोगितायेँ, हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित की गयी।

एन.आई.आर.एम. निदेशक एवं अध्यक्ष राजभाषा समिति, डॉ. एच. एस. वेंकटेश की अध्यक्षता में दिनांक 14 सितंबर 2021 को हिन्दी-दिवस मनाया गया, इस कार्यक्रम में श्री निरंजन नायक, मुख्य अभियंता, आई.आर.एस.ई. (निर्माण), दक्षिण रेल्वे एवं श्री एस. चंद्रु प्रकाश, उप मुख्य अभियंता, आई.आर.एस.ई., मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं उन्होने हिन्दी पखवाड़े के आयोजन पर बधाई दी एवं अपना हर्ष व्यक्त किया। 20. सितंबर.2021 को हिंदी-पखवाड़ा समापन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। सभी कर्मचारी और अधिकारी वीबेक्स मीटिंग ऐप के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। सबसे पहले सुश्री प्रवीणा दास जेनिफर, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं सदस्य राजभाषा समिति ने स्वागत भाषण द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री उमा एच.आर., वित्त और लेखा अधिकारी द्वारा मंगलाचरण से की गयी। इसके बाद माँ सरस्वती की वंदना एनआईआरएम परिवार के नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा नृत्य के माध्यम से बहुत ही मनमोहक रूप मे प्रस्तुति की गयी। इसके बाद हिंदी गीत "हिंदी हिंदुस्तान के धड़कन है” का प्रसारण किया गया, इस गीत के दौरान पिछले 3-4 वर्षो के हिन्दी पखवाड़ा आयोजन के छायाचित्रों को भी दिखाया गया जिससे पुरानी यादें ताजा हो गयी। इसके पश्चात डॉ. प्रसन्न जैन, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं राजभाषा अधिकारी ने हिंदी के महत्व और संस्थान में हिंदी के कार्यान्वयन पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके पश्चात संविधान सभा की बैठक में हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकृति मिलने के यादगार दिन को वृतचित्र के माध्यम से दिखाया गया। इसके बाद डॉ विकल्प कुमार ने राजभाषा से जुड़े हुए रोचक तथ्यो की जानकारी दी। इसके बाद कविता-पाठ प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी, सभी ने बहुत ही रोचक एवं प्रेरणादायक प्रस्तुति दी। कविता-पाठ प्रतियोगिता का संचालन डॉ. रबि भूषण, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं सदस्य राजभाषा समिति द्वारा बहुत ही रोचक तरीके से किया गया। विजेताओं का मूल्यांकन “क”, “ख” और “ग” क्षेत्रों के प्रतियोगियों के आधार पर डॉ॰ पी.सी. झा, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा किया गया। इसके पश्चात सभी विभागाध्यक्षों ने हिंदी के सम्मान और कार्यान्वयन में अपना विचार व्यक्त किए ताकि अन्य कर्मचारियों को भी हिंदी के उपयोग के लिए प्रेरणा मिले। निदेशक महोदय डॉ. एच. एस. वेंकटेश ने अपने भाषण में वीबेक्स मीटिंग ऐप के माध्यम सफलतापूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करने और बच्चो एवं अधिकारियों द्वारा दी गयी प्रस्तुति कि सराहना करते हुए कहा कि हिंदी भारतीयता की पहचान है। हिंदी भाषा पूरे देश को संचार भाषा के रूप में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हिंदी प्रयोग के अर्थ का विस्तार करते हुए उन्होंने कहा कि हमें संस्थान की प्रगति के साथ-साथ कार्यालय के दैनिक कार्यों में भी हिंदी को अपनाना चाहिए। पुरस्कार वितरण समारोह में निदेशक महोदय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओ एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ सम्मानित किये जाने की घोषणा की। संख्यात्मक मॉडलिंग विभाग को सभी कार्यक्रमों में भागीदारी और सरकारी कामकाज में हिन्दी के प्रयोग के लिए उत्कृष्ट विभाग चुना गया एवं 5001 नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की। इस वर्ष सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिन्दी में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। समापन समारोह के अंत में सुश्री प्रवीणा दास जेनिफर, सदस्य राजभाषा समिति द्वारा राजभाषा हिंदी के अधिक उपयोग के लिए उपयुक्त वातावरण बनाने के लिए निदेशक महोदय का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों डॉ श्रीपाद आर. नाय्क एवं डॉ प्रसन्न जैन के द्वारा इस कार्यक्रम को वीबेक्स मीटिंग ऐप के माध्यम से सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया। अंत मे सभी के सहयोग एवं उपस्थिति के लिए सबको धान्यवाद प्रेषित किया।

Hindi Divas Inaguration

निदेशक एवं अध्यक्ष राजभाषा समिति, डॉ. एच. एस. वेंकटेश जी की अध्यक्षता में दिनांक 14. सितंबर. 2021 को हिन्दी-दिवस मनाया गया।

Hindi Divas Group Photo

इस कार्यक्रम में श्री निरंजन नायक जी, मुख्य अभियंता, आईआरएसई (निर्माण), दक्षिण रेल्वे एवं श्री एस. चंद्रु प्रकाश जी, उप मुख्य अभियंता, आईआरएसई, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे

Hindi Divas Inaguration

डॉ. एच.एस. वेंकटेश जी, निदेशक एवं राजभाषा अध्यक्ष महोदय जी ने हिन्दी भाषा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए

Hindi Divas Inaguration

समापन समारोह की शुरुआत संस्थान के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिकात्मक रूप से माँ सरस्वती की वंदना से की गयी

Hindi Divas Inaguration

सुश्री एच.आर. उमा वित्त और लेखा अधिकारी द्वारा मंगलाचरण

Hindi Divas Inaguration

एनआईआरएम परिवार के बच्चों के द्वारा हिन्दी दिवस पर बनाए गए पोस्टर

Hindi Divas Inaguration

एनआईआरएम परिवार के बच्चों के द्वारा बनाए कोविड-19 स्थितियों और नियम पालन पर बनाए गए पोस्टर

Hindi Divas Inaguration

“माँ सरस्वती की वंदना” एनआईआरएम परिवार के नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा नृत्य के माध्यम से बहुत ही मनमोहक रूप मे प्रस्तुति की गयी

Hindi Divas Inaguration

“सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिन्दी में कार्य करने हेतु स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया

“माँ सरस्वती की वंदना” एनआईआरएम परिवार के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक रूप मे नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत

<

"हिंदी हिंदुस्तान के धड़कन है " गीत का प्रसारण पिछले 3-4 वर्षो के हिन्दी-पखवाड़ा आयोजन के छायाचित्रों के साथ

<

The Two Years Long Commemoration Period of 150th Birth Anniversary of Mahatma Gandhi Ji.

National Institute of Rock Mechanics (NIRM) celebrated two years long Commemoration period of 150th Birth Anniversary of Mahatma Gandhi Ji on 2nd October 2020. On this occasion, various programs were conducted. The celebration was started with Garland on Mahatma Gandhi Ji’s portrait at NIRM Head Office, Bengaluru and NIRM Registered Office, KGF. Standard Operating Procedure were followed on this occasion in view of COVID 19. All the other programs were conducted on Webex platform. Director, NIRM, Dr. H S Venkatesh, addressed the employees and advised for maximum use of the cloth bags to the employees and their family members for their day-to-day market work to avoid use of plastic bags. The Officer-in-Charge, NIRM RO and all HOD expressed their views on Gandhi Ji. On the occasion of Gandhi Jayanti, NIRM has decided that all types of competitive certificates in future will be provided in digital format only. All employees unanimously agreed to increased digital data application for office work to minimize the paper work.

The list of various programs which were conducted on Webex platform are given below:

  • The Bapu’s favourite bhajan “Vaishnab Jan to”
  • Brief power point presentations on Gandhi's life & message
  • Documentary Film-“Gandhi Ek Vichar”
  • Quiz competition on Gandhi ji
  • Debate on: “Atmanirbhar Bharat will be a real tribute to Mahatma Gandhi Ji’s idea of Swadeshi”
  • Announcement of results of various competition
  • National Anthem

महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती की दो साल लंबी स्मृति समारोह।

<

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रॉक मैकेनिक्स (एनआईआरएम) में 2 अक्टूबर 2020 को महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के दो साल लंबी स्मृति समारोह मनाया गया। इस अवसर पर, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। उत्सव की शुरुआत एन.आई.आर.एम. मुख्य कार्यालय, बेंगलुरु एवं पंजीकृत कार्यालय, कोलार गोल्ड फील्ड्स में महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण से की गई। इस अवसर पर कोविड-19 के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया गया। अन्य सभी कार्यक्रम वेबेक्स प्लेटफॉर्म पर आयोजित किए गए। डॉ. एच. एस. वेंकटेश, निदेशक, एन.आई.आर.एम. द्वारा कर्मचारियों एवं अधिकारियों को संबोधित किया गया और प्लास्टिक बैग के उपयोग से बचने के लिए कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को अपने दिन-प्रतिदिन के बाजार के काम के लिए कपड़े के थैले का अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी। प्रभारी अधिकारी, एन.आई.आर.एम. पंजीकृत कार्यालय और सभी विभागाध्यक्षो ने गांधी जी पर अपने विचार व्यक्त किए। गांधी जयंती के अवसर पर निदेशक महोदय द्वारा सलाह दी गयी कि भविष्य में एन.आई.आर.एम. मे सभी प्रकार के प्रतिस्पर्धी प्रमाणपत्र डिजिटल प्रारूप में प्रदान किए जायें। सभी कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से कागज के उपयोग को कम करने के लिए कार्यालय के काम के लिए डिजिटल डेटा एप्लिकेशन को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

विभिन्न कार्यक्रमों की सूची जो वेबेक्स प्लेटफॉर्म पर आयोजित की गई है, नीचे दिए गए हैं:

  • बापू का पसंदीदा भजन "वैष्णब जन"
  • गांधी के जीवन और संदेश पर संक्षिप्त पॉवरपॉइंट प्रस्तुतिकरण
  • डॉक्यूमेंट्री फिल्म- "गांधी एक विचार"
  • गांधीजी पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
  • वाद-विवाद: "महात्मा गांधी जी के स्वदेशी के विचार के लिए आत्म निर्भर भारत एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी"
  • विभिन्न प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा
  • राष्ट्रगान

Garland on Mahatma Gandhi Ji’s portrait at NIRM HO by Scientists NIRM

Garland on Mahatma Gandhi Ji’s portrait at NIRM RO by the Officer-in-Charge, NIRM RO

NIRM employees expressing their views on the Gandhi Ji

Expressing Gratitude to Gandhi Ji

Expressing gratitude to Gandhi Ji at NIRM HO by the security person

Gratitude to Gandhi Ji at NIRM HO by the casual employee

हिंदी पखवाड़ा 2020

राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुमोदन के अनुसरण में, एन.आई.आर.एम. मुख्य-कार्यालय, बैंगलोर और पंजीकृत-कार्यालय, के.जी.एफ में राजभाषा हिंदी के प्रगतिशील प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हिंदी पखवाड़े का आयोजन 14 सितंबर से 29 सितंबर, 2020 तक किया गया। कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों के मद्देनजर, ईमेल और वीबेक्स मीटिंग के माध्यम से प्रतियोगिताओं एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया। "हिंदी के कार्यान्वयन में हिंदी पखवाड़े के उत्सव का महत्व" विषय पर निबंध लेखन, हिंदी दिवस और हिंदी भाषा से संबंधित पोस्टर मेकिंग (चित्रांकन), आदर्श वाक्य रचना, एवं कविता पाठ प्रतियोगितायेँ, हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित की गयी।

एन.आई.आर.एम. निदेशक एवं अध्यक्ष राजभाषा समिति, डॉ. एच. एस. वेंकटेश की अध्यक्षता में 29.09.2020 को हिंदी-पखवाड़ा समापन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। सभी कर्मचारी और अधिकारी वीबेक्स मीटिंग ऐप के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। सबसे पहले डॉ. रबि भूषण, सदस्य राजभाषा समिति के स्वागत भाषण द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुमारी श्रीजा प्रिया एवं श्री आदित्य एम.पी. द्वारा मंगलाचरण से की गयी । इसके बाद हिंदी गीत "हिंदी भाषा राष्ट्र की भाषा" गायिका अलका याग्निक द्वारा गाए हुये गीत का प्रसारण किया गया । डॉ. प्रसन्न जैन, राजभाषा अधिकारी में हिंदी के महत्व और संस्थान में हिंदी के कार्यान्वयन पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ॰ पीसी झा, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा श्री अमित शाह जी, गृह मंत्री, भारत सरकार, का संदेश पढ़ा गया । इसके बाद कविता-पाठ प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी जिसमे क/ख और ग क्षेत्र के लिए अलग से विजेताओं का मूल्यांकन किया गया, सभी ने बहुत ही रोचक एवं प्रेरणादायक प्रस्तुति दी। सभी विभागाध्यक्षों ने हिंदी के सम्मान और कार्यान्वयन में अपना विचार व्यक्त किए ताकि अन्य कर्मचारियों को भी हिंदी के उपयोग के लिए प्रेरणा मिले। निदेशक महोदय डॉ. एच. एस. वेंकटेश ने अपने भाषण में कहा कि हिंदी भारतीयता की पहचान है। हिंदी भाषा पूरे देश को संचार भाषा के रूप में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हिंदी प्रयोग के अर्थ का विस्तार करते हुए उन्होंने कहा कि हमें संस्थान की प्रगति के साथ-साथ कार्यालय के दैनिक कार्यों में भी हिंदी को अपनाना चाहिए। पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओ एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया। समापन समारोह के अंत में सुश्री प्रवीणा दास जेनिफर, सदस्य राजभाषा समिति द्वारा राजभाषा हिंदी के अधिक उपयोग के लिए उपयुक्त वातावरण बनाने के लिए निदेशक महोदय का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों डॉ श्रीपाद आर नाय्क एवं डॉ वी.आर. बालासुब्रमन्यम के द्वारा इस कार्यक्रम को वीबेक्स मीटिंग ऐप के माध्यम से सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया। अंत मे सभी के सहयोग एवं उपस्थिति के लिए सबको धान्यवाद प्रेषित किया।

डॉ. एच.एस. वेंकटेश, निदेशक एवं राजभाषा अध्यक्ष महोदय जी ने हिन्दी भाषा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए

श्री ए. राजन बाबू, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने हिन्दी भाषा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए

सुश्री प्रवीणा दास जेनिफर, कविता-पाठ करते हुए

सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए सम्मिलित अधिकारी

एनआईआरएम परिवार के बच्चों के द्वारा बनाए गए पोस्टर

SWACHCH ACTION PLAN 2019-20

National Institute of Rock Mechanics celebrated Swachchta Action Plan 2019-20, under the Swachch Bharat Mission at Sri Bhubneshwari Mahila Sewa Samaja, Kanada Higher Primary School near Kelasham Nagar, Banashankari in Bengaluru on 12.02.2020. On this occasion, Principal Scientist & Officer- in-Charge, NIRM RO, The Principal of the School, Nodal Officer (Swachchta Action Plan), Scientists, Administrative Officers and Teachers of the School were present. NIRM provided LED tube lights to ensure the proper illumination in all classrooms and distributed Hygiene kits to the Students. NIRM provided all necessary cleaning items to the School to keep it clean and hygienic. On this occasion, Scientists shared information about the benefits of hygiene with the students.

Plate 1 Swachchta Action Plan awareness pamphlets

Plate 2 Swachchta Action Plan 2019-20 celebrated by NIRM

Plate 3 Swachchta Action Plan 2019-20 at Higher Primary School

Plate 4 NIRM Employees along with the School Teachers

Plate 5 Hygiene kit shown to OIC,NIRM RO and the Principal of the School

Plate 6 Mechanical tube light before SAP conducted at the School

Plate 7 Removing of old tube light on the occasion of SAP

Plate 8 LED tube light after SAP

Plate 9 Woman Scientist, NIRM briefing about Swachchta Action Plan

Plate 10 Interaction by Principal Scientist & OIC, NIRM RO, with students on the occasion of SAP

Plate 11 Principal Scientist & Officer-in-Charge NIRM, RO discussing with the Principal of the School

Plate 12 Principal Scientist briefing about Swachchta Action and NIRM action plan for future

Plate 13 Distribution of hygiene kits to students by Principal Scientist & Officer-in-Charge NIRM RO

Plate 14 Distribution of hygiene kit to girl student by Principal Scientist & Officer-in-Charge NIRM RO

Plate 15 Teacher of the School explaining about hygiene status in the School

Plate 16 Nodal Officer (SAP) briefing about the hygiene and its importance to students

Plate 17 Distribution of hygiene kits by Nodal Officer (SAP), to the Teachers

Plate 18 Distribution of hygiene kits to students by Senior Scientist, NIRM

Plate 19 Distribution of hygiene kits by FAO, NIRM

Plate 20 Group photograph of students after receiving the hygiene kits

Plate 21 Distribution of hygiene kits to students by woman Scientist

Plate 22 Handing over of necessary cleaning items to the Principal of the School

Plate 23 Hygiene kits packed by Coordinators (SAP 2019-20)

Plate 24 Distribution of hygiene kits by woman Coordinator (SAP) to the students

Plate 25 Coordinator (SAP) briefing about hygiene tips to students

Plate 26 Woman Scientist briefing about importance of hygiene and cleaning to kids

Plate 27 Group photograph of NIRM Employees and School Teachers

SWACHHTA PAKHWADA 2019

On the occasion of the “Swachh Bharat Mission”, National Institute of Rock Mechanics organized Swachchata Pakhwada in and around NIRM Head Office (HO) and NIRM Registered Office (RO) during 2nd fortnight (16th-30th November 2019). During the Pakhwada, all employees participated and cleaned the campus area, laboratories, library, rooms, drainage, and also planted trees in the campus.
A swachhta slogan "घर जैसी हो सफाई, सार्वजनिक स्थानों पर हमारी" ( “Our public places should be as clean as our homes” )was displayed through posters. Swachchata Pakhwada 2019 was coordinated by Dr. D. S. Rawat, Scientist, NIRM HO, and Mr. A. Rajan Babu, Officer-in-Charge, NIRM RO at Bengaluru and KGF respectively. Following activities were done during the Swachhta Pakhwada 2019

  • Displaying of a Swachchata slogan through posters.
  • Clean and green office and compound.
  • Tree plantation.
  • Distribution of Hygiene kits.
  • Capturing of all activities through still photography.

Plate 1 Displaying of Swachchata Pakhwada poster

Plate 2 Group photograph of NIRM employees at NIRM HO on the occasion of Swachchata Pakhwada

Plate 3 Group photograph of NIRM employees at NIRM RO on the occasion of Swachchata Pakhwada

Plate 4 Cleaning of office premise by employees during Swachchata Pakhwada at NIRM HO

Plate 5 Cleaning of office campus by employees during Swachchata Pakhwada at NIRM RO

Plate 6 Trimming of plants by Officer-in-Charge and staff at NIRM RO during Swachhta Pakhwada

Plate 7 Plantation by scientists, administrative and technical staff during Swachchata Pakhwada at NIRM HO

Plate 8 Plantation by scientists, administrative and technical staff during Swachchata Pakhwada at NIRM HO

हिंदी पखवाड़ा 2019

एन॰आई॰आर॰एम॰ में हिंदी पखवाड़े का आयोजन 14.09.19 से 30.09.19 के बीच किया गया। इस अवसर पर राजभाषा हिंदी को बढावा एवं कार्य करने की प्रेरणा देने के लिए निबंध लेखन, मानक टिप्पणियाँ लेखन, शब्द-मिलान एवं कविता पाठ प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी। उपरोक्त सभी कार्यक्रम समयानुसार एन.आई.आर.एम मुख्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित किये गए। समापन समारोह मे राजभाषा अधिकारी डॉ प्रसन्न जैन ने सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए राजभाषा के इतिहास एवं महत्व को बताते हुए कहा की हिन्दी से ही हिंदुस्तान की पहचान है एवं इसके उचित सम्मान से देश का गौरव बढ़ेगा, हमें अपनी राजभाषा हिन्दी का आदर और सम्मान दिल से करना चाहिये। किसी भी देश की भाषा और संस्कृति किसी भी देश में लोगों को लोगों से जोङे रखने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। सभी विभाग प्रमुखों ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं हिन्दी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्ररित किया। इस अवसर पर डॉ. एच.एस. वेंकटेश, निदेशक एवं राजभाषा अध्यक्ष महोदय ने कहा की हर भारतीय को हिंदी भाषा को मूल्य देना चाहिए और संस्थान द्वारा तैयार की जाने वाली तकनीकी रेपोर्ट्स के सारांश को अंग्रेजी के साथ अनिवार्य रूप से हिन्दी मे दिये जाने की आशा व्यक्त की। निदेशक महोदय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की संस्थान के प्राय: कर्मचारी हिन्दी में हस्ताक्षर कर रहे है, इस प्रकार के छोटे छोटे प्रयास से हम अपनी आदत में परिवर्तन ला सकते है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिताओ में भाग लिया, कार्यक्रम मे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो के उत्साह वर्धन हेतु पुरुस्कार प्रदान किया गया। तकनीकी रेपोर्ट्स एवं पत्राचार मे हिन्दी का सबसे ज्यादा प्रोयोग संख्यात्मक प्रतिरूपण (न्यूमेरिकल मॉडलिंग) विभाग द्वारा किए जाने के लिए निदेशक महोदय द्वारा इस विभाग ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में राजभाषा सदस्य डॉ रबी भूषण जी ने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए सबको धान्यवाद प्रेषित किया।

निबंध लेखन प्रतियोगिता मे सम्मिलित अधिकारी एवं कर्मचारी

भारत के राज्यों के नाम हिन्दी मे लिखने की प्रतियोगिता मे सम्मिलित अधिकारी एवं कर्मचारी

शब्द-मिलान प्रतियोगिता मे सम्मिलित अधिकारी एवं कर्मचारी

डॉ. एच.एस. वेंकटेश, निदेशक एवं राजभाषा अध्यक्ष महोदय जी ने हिन्दी भाषा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए

शब्द-मिलान प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान हेतु पुरुस्कार

अधिकारियों एवं कर्मचारियो के उत्साह वर्धन हेतु पुरुस्कार वितरण

निदेशक महोदय द्वारा तकनीकी रेपोर्ट्स एवं पत्राचार मे हिन्दी का सबसे ज्यादा प्रोयोग करने हेतु संख्यात्मक प्रतिरूपण विभाग को ट्रॉफी प्रदान की गई।

International Day of Yoga Celebration - IDY 2019

In continuation of the tradition of participating in the worldwide programme on International Day of Yoga, NIRM celebrated IDY-2019 by conducting Yoga Session in the NIRM office premises. The yoga session was organised on 21-06-2019, from 9:30 am to 10:45 am. The session was coordinated by NIRM Scientist Dr. Prasnna Jain with the participation of all the Scientists and Staff of NIRM HO (Bengaluru) and NIRM RO (KGF) (75 Nos.).


At Bengaluru, the Yoga Session was conducted by the local Yoga exponent Shri Sn Devanand and Mrs. Salini, Yoga teachers from Atma Darshan Ashram, Bengaluru. At KGF office Yoga session was conducted by the Guru from Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya Vishwa Vidyalaya. Yoga Gurus also delivered short speech on the benefits of yoga and urged all the employees to make yoga a daily practice in their lives.

The following is the list of aasanas practiced in the Yoga session.

  • Padmaasana
  • Prayer in Meditative Posture with Chin Mudra
  • Chanting of Mantras
  • Joint Movements (Ankle, Neck, Shoulders and Knees)
  • Taadaasana
  • TiryakTaadaasana
  • Kati Chakraasana
  • Surya Namaskar
  • Makarasan
  • Viparita Karani
  • Sinhagarjanasan
  • Yoga Nidra (short period)
  • Pranayam (Nadisodhan, Bhramri)
  • Closing Prayer in Meditative Posture with Chin Mudra

The interactive session comprised of clarifications and explanations by the Yoga Guru. All the employees participated with full enthusiasm to mark the IDY 2019.The session was so well designed considering the age, working and background. The Yoga Guru gave useful practical tips and suggestions to enable the employees practice at home and as well as at places where they travel for their duties. For IDY 2019 his emphasis was on inner happiness. This was advised in daily practice of inner tranquil that will ensure smooth and healthy working atmosphere.

Anti-Terrorism Day

NIRM observed "Anti-Terrorism Day". on 21st May 2019. Scientists and Staff took anti-terrorism pledge in both English and Hindi at NIRM HO, Bengaluru and RO at Kolar Gold Fields. The pledge was administered by Dr. H.S. Venkatesh, Director, NIRM at head quarters, Bengaluru.

Dr. H S Venkatesh,Director NIRM administering anti terrorism pledge at NIRM, HO.

SWACHHTA PAKHWADA

On the occasion of the “Swachh Bharat Mission”, National Institute of Rock Mechanics organized Swachhta Pakhwada in and around NIRM Head Office (HO) and NIRM Registered Office (RO) during 16th-31st October 2018. During the Pakhwada, all employees participated and cleaned the campus area, laboratories, library, rooms, drainage, and also planted trees in the campus.
A swachhta slogan “स्वच्छता से स्वस्थ समाज” was uploaded on NIRM website and an art work related to the theme of Swachh Bharat Mission was made on the wall of the NIRM HO campus. Swachhta Pakhwada was coordinated by Dr. D. S. Rawat, Scientist, NIRM HO, and Mr. A. Rajan Babu, Officer-in-Charge, NIRM RO at Bengaluru and KGF respectively. Following activities were done during the Swachhta Pakhwada

  • Displaying Swachhta message on the website (Plate 1).
  • Wall painting on Swachhta theme (Plate 2).
  • Clean and green office and compound.
  • Tree plantation.
  • Capturing of all activities through still photography.

Plate1&2 Displaying of Swachhta messages on website and the wall of NIRM HO during

Plate 3 Displaying of Swachhta Pakhwada Banner

Plate 4 Group photograph of NIRM employees at NIRM HO on the occasion of Swachhta Pakhwada

Plate 5 Cleaning of office gallery by employees during Swachhta Pakhwada at NIRM HO

Plate 6 Trimming of plants by Officer-in-Charge and staff at NIRM RO during Swachhta Pakhwada

Plate 7 Cleaning of NIRM HO campus during Swachhta Pakhwada

Plate 8 Cleaning of NIRM RO campus during Swachhta Pakhwada

Plate 9 Plantation by Scientists during Swachhta Pakhwada at NIRM HO

Plate 10 Plantation during Swachhta Pakhwada at NIRM HO by Scientists and technical staff

Plate 11 Plantation during Swachhta Pakhwada at NIRM HO

Plate 12 Digging and plantation by woman employees during Swachhta Pakhwada at NIRM HO

Plate 13 Plantation by administrative employees during Swachhta Pakhwada at NIRM HO

Plate 14 Removing of broken wooden boxes from the garden at NIRM RO during Swachhta PakhwadaHO

Plate 15 Trimming of plants by technical staff at NIRM RO during Swachhta Pakhwada

Plate 16 Plantation by children at NIRM HO during Swachhta Pakhwada

हिंदी पखवाड़ा – 14 से 28 सितम्बर 2018

एन॰आई॰आर॰एम॰ में हिंदी पखवाड़े का आयोजन 14.09.18 से 28.09.18 के बीच किया गया। इस अवसर पर राजभाषा हिंदी को बढावा एवं कार्य करने की प्रेरणा देने के लिए निबंध लेखन, मानक टिप्पणियाँ लेखन, शब्द-मिलान, कविता पाठ प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी। उपरोक्त सभी कार्यक्रम समयानुसार एन.आई.आर.एम मुख्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित किये गए। समापन समारोह मे राजभाषा सदस्य सुश्री प्रवीणा दास जेनिफर ने सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए राजभाषा के इतिहास एवं महत्व को बताते हुए कहा की हिन्दी हमारी राजभाषा भाषा है और हमें इसका आदर और सम्मान करना चाहिये। देश में तकनीकी और आर्थिक समृद्धि के एकसाथ विकास के कारण, हिन्दी कहीं ना कहीं अपना महत्ता खो रही है। प्रत्येक क्षेत्र में सफलता पाने के लिये हर कोई अंग्रेजी को बोलना और सीखना चाहता है और इसी प्रकार की माँग भी है। हालाकिं, हमें अपनी राजभाषा को नहीं छोडना चाहिये और इसमें भी रुचि लेनी चाहिये और सफल होने के साथ अन्य आवश्यकताओं कि पूर्ति के लिये दोनों का ज्ञान एक साथ होना चाहियें। किसी भी देश की भाषा और संस्कृति किसी भी देश में लोगों को लोगों से जोङे रखने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। सभी विभाग प्रमुखों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर निदेशक महोदय ने कहा की हर भारतीय को हिंदी भाषा को मूल्य देना चाहिए और देश में आर्थिक उन्नति का लाभ लेना चाहिये। यह प्राचीन काल से ही भारतीय इतिहास को उजागर करती है और भविष्य में हमारी पहचान की कुँजी है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, कार्यक्रम मे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो के उत्साह वर्धन हेतु पुरुस्कार प्रदान किया गया।

शब्द-मिलान प्रतियोगिता मे सम्मिलित अधिकारी एवं कर्मचारी

भू-तकनीकी अभियांत्रिकी विभाग प्रमुख डॉ. डी.एस. सुब्रमन्यम ने अपने विचार व्यक्त किए

अधिकारियों एवं कर्मचारियो के उत्साह वर्धन हेतु पुरुस्कार वितरण

निदेशक महोदय डॉ एच.एस. वेंकटेश ने हिन्दी भाषा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए

विभन्न प्रतियोगिताओ मे सम्मिलित अधिकारियों एवं कर्मचारियो का समूहिक फोटोग्राफ

International Day of Yoga Celebration - IDY 2018 NIRM, Bengaluru, 560070

In continuation of the tradition of participating in the worldwide programme on International Day of Yoga, NIRM celebrated IDY-2018 by conducting Yoga Session in the NIRM office premises. The yoga session was organised on 21-06-2018, from 9:30 am to 10:45 am. The session was coordinated by NIRM Scientist Dr. Prasnna Jain with the participation of all the Scientists and Staff of NIRM HO (Bengaluru) and NIRM RO (KGF) (75 Nos.).
At Bengaluru, the Yoga Session was conducted by the local Yoga exponent Shri Amit Jaiswal and Mrs. Gitanjali Pande, Yoga teachers from Atma Darshan Ashram, Bengaluru. At KGF office Yoga session was conducted by the Guru from Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya Vishwa Vidyalaya. Yoga Gurus also delivered short speech on the benefits of yoga and urged all the employees to make yoga a daily practice in their lives.

The following is the list of aasanas practiced in the Yoga session.

  • Padmaasana
  • Prayer in Meditative Posture with Chin Mudra
  • Joint Movements (Ankle, Neck, Shoulders and Knees)
  • MaarjariAasana
  • PurnaTitliAasana
  • Taadaasana
  • TiryakTaadaasana
  • Kati Chakraasana
  • Makarasan
  • SuptaUdaraKarshanaasana
  • Yoga Nidra (short period)
  • Shavaasana
  • Closing Prayer in Meditative Posture with Chin Mudra

The interactive session comprised of clarifications and explanations by the Yoga Guru. All the employees participated with full enthusiasm to mark the IDY 2018.The session was so well designed considering the age, working and background. The Yoga Guru gave useful practical tips and suggestions to enable the employees practice at home and as well as at places where they travel for their duties. For IDY 2018 his emphasis was on inner happiness. This was advised in daily practice of inner tranquil that will ensure smooth and healthy working atmosphere.

Anti-Terrorism Day

NIRM observed "Anti-Terrorism Day". on 21st May 2018. Scientists and Staff took anti-terrorism pledge in both English and Hindi. The pledge was administered by Dr. H.S. Venkatesh, Director, NIRM at head quarters, Bengaluru and by Mr. A. Rajan Babu, HOD, CTS at NIRM registered office at Kolar Gold Fields.